क्या है गूगल? और किस किस कारण से हुई गूगल की शुरुवात?
(What Is Google In Hindi)
Google की history :
Google एक ऐसा नाम है जिसे शायद ही किसीने सुना ना हो या कही इसे लिखा हुआ ना देखा हो | अगर आपको किसी भी चीज की इनफार्मेशन चाहिए होती है तो पहले आपके दिमाग में google ही आता है | आप सबने ये तो सुना होगा की गूगल पर ढूंढने पर सब इनफार्मेशन मिल जाती है लेकिन बहुत लोगो को शायद ये नहीं पता होगा की गूगल इतनी सारी जानकारी लाता कहा से है , और सबसे पहला सवाल की ये चलता कैसे है , किसने इसे बनाया और क्या जरुरत पड़ी इस को बनाने की | चलिए मई आज इस ब्लॉग के जरिये आपको गूगल की history से अवगत करता हु तो चलिए शुरू करते है |Google के आने से पहले वेबसाइट और नेट तो था लेकिन किस वेबसाइट पर क्या है ? कोनसी इनफार्मेशन उस वेबसाइट पे Available है इस के बारे आसानीसे पता नहीं चलता था | अगर आपको किसी Technology के बारे में जानना होता तो आपको उस के related website की पूरी URL याद रखनी पड़ती थी | याने की आपको कोई जानकारी चाहिए वो अगर कही और वेबसाइट पे available है या नहीं ये ढूँढना बहुत मुश्किल था | इसी समस्या पर ध्यान देते हुए दो लड़को नो एक ऐसा सोचा की क्यों न यैसा हो की हम जो भी web-page को compare कर सके ताकि किसी भी web page को ढूंढना आसान हो जाये | और इसी पर उन्होंने अपना project बनाने का सोचा | उन दो लड़को का नाम था Sergey Brin और Larry Page . उस वक्त Sergey Brin और Larry Page स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय, कैलिफ़ोर्निया में पीएचडी के छात्र थे | उस वक्त उन्होंने अपने project में search engine को बनाने को लिया जो websites को compare कर सके |
Google Websites को compare करके हमें दिखता है जिससे हमें जो वेबसाइट चाहिए होती है वही आपको पहले दिखाई देती है और आपको कोनसी Websites पर क्या है ये याद रखने की जरुरत नहीं पड़ती |
Google नाम कैसे पड़ा और इसका मतलब है ?
Google ये शब्द Googol शब्द का misspelled है | Googol का मतलब है 1 के बाद सौ 0 | ये Googol शब्द उन्होंने mathematics and Imagination किताब से लिया था |कब शुरू हुआ Google ?
Google की शुरुवात 1996 में स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय, कैलिफ़ोर्निया में हुई थी |
कितना कमाता है Google?
दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन Google की कमाई 658$ par seconds है जिसे रुपयों में देखा जाये तो ४२ हजार 329 रुपए है यानि कि गूगल की हर मिनट में हजार 480 डॉलर की कमाई करता है जो कि भारतीय रुपए के हिसाब से 25 लाख 39 हजार 748 रुपए होती है अब आप खुद ही अंदाजा लगा सकदे है की इसका टर्नओवर कितना होगा |
Blog pura padane ke liye thanks . Agar aapko blog accha laga to please subscribe kijiye .
Blog pura padane ke liye thanks . Agar aapko blog accha laga to please subscribe kijiye .
Post a Comment