कोरोना वायरस (COVID-19) पर थोड़ी नजर:
कोरोना वायरस (COVID-19) आज का सबसे घातक वायरस बन गया है। यह वायरस लगभग सभी देशों में फैल गया है। WHO (विश्व स्वास्थ्य संगठन) ने इसे महामारी घोषित किया है। महामारी का उपयोग केवल उन संक्रामक रोगों के लिए किया जाता है,जो कई देशों में लोगों के संपर्क के माध्यम से बहुत तेज़ी से फैलता है, इससे पहले कि 2009 में स्वाइन फ्लू को महामारी घोषित किया गया था। विशेषज्ञों के अनुसार, स्वाइन फ्लू के कारण कई मिलियन लोग मारे गए थे। अब तक पूरी दुनिया में 7,23,500 + कोरोना वायरस के केसेस पाए गए है , और 33,900 लोगो की इस वायरस की वजह से मौत हो गयी है | इस वायरस पर अब तक कोई दवाई नहीं निकली है लेकिन फिर भी डॉक्टरोकि कोशिश और इलाज की वजह से 1,51,800+ लोग इस वायरस से ठीक हो गए है | अब तक के आकड़ो को देखा जाये तो इस वायरस के सबसे ज्यादा 1,42,700+ पेशेंट USA में पाए गए है और मौत के मामले में इटली में सबसे ज्यादा मतलब 10,700+ लोगो की मौत हो गयी है |
इस महामारी ने इंडिया में भी प्रवेश कर लिया है और इस वायरस से अब तक एक हजार(1000) से भी ज्यादा लोक संक्रमित हो गए है | हलाकि लगभग 100 लोग इस वायरस से मुक्त हो गए है लेकिन अब ये वायरस तेजी से बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है |वायरस का खतरा देखते हुए भारत सरकार ने पुरे देश में lockdown लागु किया है | लेकिन कुछ लोग अभी भी इस वायरस को सीरियस लेते नहीं दिखाई दे रहे है | सरकार अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रही है की लोग घर में रहे और सेफ रहे | लेकिन इसमें जो लोग रोज की कमाई पे जीते है वो परेशानियों को झेलते हुए हुए दिखाई दे रहे है | हलांकी सरकार गरीबो को कम दाम में राशन देने की घोषणा दे दी है |ये वायरस से जीतनी जल्द झुटकारा पाया जायेगा उतनेही जल्द ये सब पहले जैसा हो पायेगा | अगर इससे छुटकारा पाना है तो हम सब ने घर पर बैठ कर ही सरकार की सर्कार की मदद कर सकते है और अपने देश को बचा सकते है |
|| Stay Home , Stay Safe ||
Information on Date of 30 march
Agar aapko hamara blog accha laga to please subscribe kijiye
Post a Comment